मधुमेह (Diabetes) क्या है? डायबिटीज या मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज के शरीर में ग्लूकोज का स्तर काफी अधिक हो जाता है। इस बीमारी में शरीर में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बन पाता है। इंसुलिन एक ऐसा हार्मोन है जो हमारे शरीर में पाचन क्रिया से बनता है। मधुमेह में हमारे शरीर की कोशिकाएं इंसुलिन के प्रति संवेदनशील नहीं रह पाती हैं। डायबिटीज के मरीज को आम, आलू, अंगूर, शकरकंद, कटहल, खजूर, और केला, चुकंदर जैसे फलों और सब्जियों से परहेज करना चाहिए क्योंकि इनके सेवन से खून में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है। जो लोग डायबिटीज से पीड़ित नहीं है उनका खाली पेट शुगर स्तर 70-99 मिलीग्राम/डीएल होता है। इससे अधिक शर्करा का स्तर होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेना आवश्यक होता है। बहुत ज्यादा प्यास लगना या पेशाब आना, थकान, वज़न घटना, या नज़र का धुंधलापन आदि डायबिटीज के सामान्य लक्षण होते हैं। मधुमेह के तीन मुख्य प्रकार हैं (Diabetes Types) टाइप 1 मधुमेह (Type 1 Diabetes) आपका शरीर इंसुलिन नहीं बनाता है। यह एक समस्या है क्योंकि आपके द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों से चीनी (ग्लूकोज) लेने और इसे आपके शरीर के लिए ऊर्जा में बदलने के लिए आपको इंसुलिन की आवश्यकता होती है। जीने के लिए आपको हर दिन इंसुलिन लेने की जरूरत है। टाइप 2 मधुमेह (Type 2 Diabetes) आपका शरीर इंसुलिन का अच्छी तरह से निर्माण या उपयोग नहीं करता है। आपको अपने मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद के लिए गोलियां या इंसुलिन लेने की आवश्यकता हो सकती है। टाइप 2 मधुमेह का सबसे आम प्रकार है। गर्भकालीन मधुमेह (Gestational diabetes) कुछ महिलाओं को इस प्रकार का मधुमेह तब होता है जब वे गर्भवती होती हैं। अधिकांश समय, बच्चे के जन्म के बाद यह दूर हो जाता है। लेकिन अगर यह दूर भी हो जाए, तो भी इन महिलाओं और उनके बच्चों को बाद में जीवन में मधुमेह होने की अधिक संभावना होती है। एक मधुमेह (Diabetes) के रोगी के लिए दवाओं पर बहुत अधिक निर्भरता होती है। लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर उन कड़वी दवाइयों को कम किया जा सकता है और रोगी के रक्त में शर्करा स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज रोग से ग्रसित है तो चिकित्सक की दवाइयों के अलावा भी कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनके सेवन से वो अपनी रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रख सकते हैं। जिनमें प्राकृतिक जड़ी-बूटियां, मसाले, फल-सब्जियां शामिल हो सकते हैं। मधुमेह को नियंत्रित करने के प्राकृतिक तरीके (Natural ways to control diabetes) मधुमेह (Diabetes) दूर करने के घरेलू एवं प्राकृतिक उपचार! करेला (Bitter Gourd) कहा जाता है कि प्रतिदिन एक कप करेले का जूस पी लेने से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। करेले में एंटी-डायबिटिक गुण पाया जाता है इसलिए चौथाई कप करेले के रस में उतनी ही मात्रा में गाजर का रस मिलाकर मधुमेह के रोगी को सुबह के समय पिलाना चाहिए। नीम (Neem Leaves) मधुमेह(Diabetes) के मरीजों के लिए नीम रामबाण साबित हो सकती है। इसके एंटीवायरल गुण के कारण यह रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सहायक होती है। नीम का उपयोग इंसुलिन के प्रति कोशिकाओं की संवेदनशीलता में सुधार लाने के लिए भी किया जाता है। जामुन (Jamun) डायबिटीज बीमारी के दौरान हमारे शरीर में पेनक्रियाज इंसुलिन निकलना बंद होने लगता है। ऐसे में रोज सुबह जामुन के बीज से बने चूरन का एक गिलास पानी के साथ सेवन करने से काफी लाभ मिलता है। जामुन हमारे शरीर में इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता में बढ़ोतरी करता है। मेथी (Fenugreek) मेथी दाना में मौजूद अमीनो एसिड शरीर में रक्त के स्तर को नियंत्रित करने में लाभकारी होता है। इसके सेवन से खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को भी सही रखने का काम करती है। अदरक (Ginger) अक्सर खांसी जुकाम होने पर हमारी दादी-नानी का अदरक के रस में शहद मिलाकर देने वाला घरेलू नुस्खा हमेशा से ही कारगर रहा है। इससे ह्रदय रोग, पेट फूलना कब्ज, गैस, सूजन आदि में फायदा पहुंचता है। साथ ही डायबिटीज में भी अदरक का इस्तेमाल करने से इंसुलिन की संवेदनशीलता में भी काफी सुधार होता है। दालचीनी (Cinnamon) एक लीटर पानी में तीन चम्मच दालचीनी का पाउडर डालकर 20 मिनट तक उबाल लें और फिर इस पानी का पूरे दिन सेवन करने से भी रक्त शर्करा स्तर नियंत्रित रहता है। हरी सब्जियां (Green Vegetables) डायबिटीज के मरीजों को भोजन में पालक, लौकी, तोरई, बथुआ, ब्रोकली, जैसी सब्जियों को अवश्य खाना चाहिए। क्योंकि इन सब्जियों में कम मात्रा में कैलोरी और ज्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे रक्त में शुगर लेवल को नियंत्रित रखती हैं। तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। ना जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए हो सकता है इस जानकारी से किसी के समस्या का समाधान हो जाये। हम आपके लिए हेल्थ सम्बंधित और भी आर्टिकल लाते रहेंगे, धन्यवाद!!